जुलाई 15, 2024 1:44 अपराह्न | Gujarat | Rain

printer

दक्षिण गुजरात के सूरत, भरूच और नर्मदा जिलों में हुई मूसलाधार वर्षा, राज्‍य में अब तक दर्ज की गई 29.48 प्रतिशत बारिश 

 
दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों विशेषकर सूरत, भरूच और नर्मदा जिलों में आज मूसलाधार वर्षा हुई। पिछले दो घंटों के दौरान सूरत के उमरपाडा में करीब 10 इंच वर्षा रिकॉर्ड की गई। गरूदेश्‍वर, टीकलवाडा, नतरंग क्षेत्रों में भी आज सुबह तेज वर्षा हुई। राज्‍य में अब तक इस मौसम में 29.48 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई। सौराष्ट्र, दक्षिण गुजरात और कच्‍छ जिलों में 30 प्रतिशत से अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई। इस बीच मौसम विभाग ने गुजरात के दूरदराज के इलाकों में तेज से बहुत तेज वर्षा, जबकि मध्‍य और दक्षिण गुजरात में अगले तीन दिन तक भारी वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।