कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने आज लोकसभा को सूचित किया कि इस साल अक्टूबर में शुरू की गई प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना से जुड़ने के लिए शीर्ष 500 कंपनियों की पहचान की गई थी। आज सदन में रखे गए तारांकित प्रश्न में मंत्रालय ने बताया कि इन कंपनियों की पहचान पिछले तीन वर्षों में उनके औसत सीएसआर व्यय के आधार पर की जाती है।
प्रथम चरण में, इन कंपनियों द्वारा 25 क्षेत्रों से 1 लाख 27 हजार इंटर्नशिप अवसर पेश किए गए हैं। भागीदार कंपनियों की सूची pminintership.mca.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध है।
इंटर्नशिप योजना का लक्ष्य पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है।