अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि टॉम होमन नए प्रशासन में देश की सीमाओं के प्रभारी का दायित्व संभालेंगे। श्री होमन अप्रवासन और सीमा प्रवर्तन के पूर्व कार्यकारी निदेशक रहे हैं।
श्री ट्रंप ने देर रात सोशल मीडिया पोस्ट में श्री टॉम होमन को नया बॉर्डर जार बताया। इससे अप्रवासन और सीमा सुरक्षा के बारे में ट्रंप प्रशासन का सख्त रवैया जारी रहने के संकेत मिलते हैं।
श्री ट्रंप ने कहा कि देश की सीमाओं के प्रबंधन और नियंत्रण के लिए होमन से बेहतर कोई नहीं हो सकता। श्री होमन राष्ट्रपति के रूप में श्री ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान काफी चर्चित रहे।
उन्होंने 2018 में सेवानिवृत्त होने से पहले अप्रवासन प्रवर्तन को सुदृढ़ बनाने के लिए आक्रामक प्रयास किए थे।