दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर आज अंतिम मेट्रो सेवा टर्मिनल स्टेशनों से रात दस बजे चलेगी। इसमें एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शामिल है। मेट्रो सेवा के समय में यह परिवर्तन दिवाली त्योहार के मद्देनजर किया गया है। सामान्य तौर पर मेट्रो के टर्मिनल स्टेशनों से अंतिम रेल सेवा रात ग्यारह बजे चलती है।