पुणे ओपन चैलेंजर टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष डबल्स फाइनल में आज भारत के जीवन नेदुनचेझियान और उनके जोड़ीदार विजय सुंदर प्रशांत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के ब्लेक बेल्डन और मैथ्यू क्रिस्टोफर रोमिय़ोस की जोड़ी से होगा। मैच दोपहर 12 बजे शुरू होगा।
इससे पहले कल सेमीफाइनल में नेदुनचेझियान और प्रशांत ने भारत के ही निकी कालियांदा पूनाचा और जिम्बाव्वे के कर्टनी जॉन लॉक की जोड़ी को 7-6, 6-4 से हराया था।
दूसरी ओर बेल्डन और रोमिय़ोस ने ऑस्ट्रिया के जूरिज रोदियोनोव और ब्रिटेन के जे क्लार्क को 6-3, 3-6, 10-5 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।