मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 25, 2024 10:14 पूर्वाह्न

printer

उत्तर प्रदेश आरक्षी भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन, कल 6.57 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

उत्तर प्रदेश आरक्षी सीधी भर्ती परीक्षा 2023 कल दूसरे दिन कड़ी सुरक्षा के बीच 67 जिलों के 1,154 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। दो पालियों में हुई परीक्षा में कुल छह लाख 57 हजार 443 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। यह परीक्षा आज भी होगी। इसके अलावा 30 व 31 अगस्त को भी इस परीक्षा का आयोजन होगा।

 

परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए एसटीएफ और यूपी पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार स्वयं परीक्षा पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय और लखनऊ के नेशनल पीजी कॉलेज में बने परीक्षा केंद्रों का कल निरीक्षण भी किया।

 

कल हुई परीक्षा में 72 संदिग्ध लोग चिन्हित किये गए जिन्हें परीक्षा तो देने दिया गया लेकिन उन पर बोर्ड की नजर बनी रहेगी। पुलिस ने परीक्षा की शुचिता प्रभावित करने का प्रयास कर रहे 17 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की और 20 लोगों को जेल भेजा है। वहीं, मुजफ्फरनगर में परीक्षा ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया।