मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 4, 2024 11:08 पूर्वाह्न | Akashvani Music Concert | Rang Bhavan

printer

आकाशवाणी के संगीत समारोह का आज दूसरा दिन, वीणा वादन और गायन का प्रदर्शन करेंगे प्रसिद्ध कलाकार



आकाशवाणी दिल्ली के रंग भवन सभागार में दो दिवसीय संगीत समारोह का आज दूसरा और अंतिम दिन है। कल इस सम्मेलन के पहले दिन प्रख्यात बांसुरी वादक पंडित राजेन्द्र प्रसन्ना ने बांसुरी की धुन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पंडित जयतीर्थ मेवुंडी ने बैरीटोन पर प्रस्तुति दी।

आज इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध मोहनवीणा वादक पंडित विश्व मोहन भट्ट और उनके सुपुत्र पंडित सलिल भट्ट, गायक पंडित साजन मिश्रा और स्वरांश मिश्रा अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

आकाशवाणी संगीत समारोह दिल्ली के अतिरिक्त हैदराबाद, पटना, जम्मू, शिलांग, इम्फाल, कटक, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई और रांची में भी आयोजित किये जा रहे हैं।

सम्मेलन का उद्देश्य भारत की विरासत को पोषित करना और सांस्कृतिक विविधता को मजबूत करना रहा है।    

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला