महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पर्चे भरने का आज अंतिम दिन है। पर्चों की जांच कल की जाएगी। 4 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। राज्य की सभी 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप-मुख्यमंत्री अजित पवार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने कल अपने पर्चे भरे। राज्य के वन मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता सुधीर मुनगंटीवार तथा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के पुत्र अमित ठाकरे ने भी कल अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए।