मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 28, 2024 7:05 पूर्वाह्न

printer

विदेश मंत्रालय के उच्‍चस्‍तरीय शिष्‍टमंडल के मॉलदीव दौरे का आज आखिरी दिन

 

विदेश मंत्रालय का एक उच्‍चस्‍तरीय शिष्‍टमंडल आर्कि‍पिलागो में विकास सहयोग परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के लिए मॉलदीव दौरे पर है। विशेष सचिव और वित्तीय सलाहकार अनुराग अग्रवाल के नेतृत्व में इस श‍िष्‍टमंडल की मॉलदीव के मंत्रियों और सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई। शिष्‍टमंडल ने विभिन्न स्‍थलों का दौरा किया, साथ ही भारतीय परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की। शिष्टमंडल का आज मॉलदीव दौरे का आखिरी दिन है।