झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है। उम्मीदवार दिन में तीन बजे तक पर्चे भर सकेंगे। इस चरण में 20 नवम्बर को 38 सीटों के लिए मतदान होगा। अब तक 632 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। इनकी जांच कल होगी और एक नवम्बर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।
इस बीच, राज्य के विभिन्न भागों से तलाशी अभियानों में 86 करोड़ 32 लाख रूपये से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी बरामद की गई है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में 20 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।