मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 9, 2024 9:08 पूर्वाह्न

printer

पेरिस ओलंपिक में आज:  कुश्ती, एथलेटिक्स और गोल्फ में चुनौती पेश करेंगे भारतीय खिलाड़ी

 
पेरिस ओलंपिक खेलों में आज भारतीय एथलीट कुश्ती, एथलेटिक्स और गोल्‍फ में चुनौती पेश करेंगे। अमन सहरावत पुरूषों की 57 किलोग्राम भार वर्ग फ्री स्टाइल कुश्ती स्पर्धा में कांस्य पदक के लिए प्यूर्टो रिको के डैरियन क्रूज़ से भिडेंगे। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला रात 9 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा।

 
एथलेटिक्स में भारत की पुरुष और महिला खिलाड़ियों की चार गुना चार सौ रिले टीमें चुनौती पेश करेंगी। पुरूषों की चार गुना चार रिले टीम हीट-टू में दोपहर दो बजकर 35 मिनट पर और महिलाओं की चार गुना चार सौ टीम हीट-टू में अपने राउंड एक में दोपहर दो बजकर दस मिनट पर भाग लेंगी। दोनों हीट में प्रत्येक में सर्वश्रेष्ठ तीन टीमें और अगली दो सबसे तेज टीमें फाइनल मुकाबले में उतरेंगी। गोल्फ में अदिति अशोक और दीक्षा डागर राउंड तीन में चुनौती पेश करेंगी। अदिति टोक्यो ओलंपिक 2020 में चौथे स्थान पर रही थी। राउंड तीन मुकाबला दोपहर साढ़े बारह बजे शुरू होगा।