मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 25, 2025 11:26 पूर्वाह्न

printer

आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा

आईपीएल में आज शाम चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। दोनों टीम फिलहाल अंक तालिका में सबसे नीचे हैं, दोनों ने अपने पहले आठ मैचों में से सिर्फ दो-दो में जीत हासिल की है।

 

इससे पहले कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 11 रनों से हरा दिया था। आरसीबी द्वारा दिए गए 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 194 रन ही बना सकी। बेंगलुरु के लिए जोश हेजलवुड ने 4 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ आरसीबी 9 मैचों में 12 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई, जबकि राजस्थान 9 मैचों में सिर्फ 4 अंक के साथ 8वें स्थान पर है।