अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- एम्स नई दिल्ली में आज तम्बाकू निवारण क्लीनिक का उद्घाटन किया गया। यह क्लीनिक, राष्ट्रीय औषधीय व्यसन उपचार केन्द्र, पल्मोनरी क्रिटिकल केयर और स्लीप मेडिसिन विभाग के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ऐसे व्यक्ति को समर्थन देना है, जो तम्बाकू की लत से पीडित हैं।
क्लीनिक का उद्घाटन करते हुए एम्स दिल्ली के निदेशक डॉक्टर एम श्रीनिवास ने कहा कि टी. सी. सी क्लीनिक, एम्स की तम्बाकू मुक्त पहल के हिस्से के रूप में एक स्वस्थ वातावरण बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
आकाशवाणी से बातचीत में पल्मोनरी क्रिटिकल केयर और स्लीप मेडिसिन विभाग के प्रमुख और प्रोफेसर डॉक्टर अनंत मोहन ने कहा है कि इस पहल के जरिये तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभावों को लेकर डॉक्टरों द्वारा मरीज का उपचार किया जाएगा।