बिहार में कल मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ हुआ। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को रोजगार के समुचित अवसर उपलब्ध कराना है। मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने योजना का पोर्टल शुरू किया और इसके बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अनेक प्रचार वाहनों को रवाना किया।
इस योजना के तहत राज्य में प्रत्येक परिवार की महिला को अपनी रुचि का व्यवसाय शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। वित्तीय सहयोग की पहली किस्त के रूप में प्रत्येक चयनित महिला को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के जरिए दस हजार रूपए मिलेंगे। ग्रामीण विकास विभाग इस योजना की नोडल एजेंसी होगी और बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन समिति, जीविका इसे लागू करेगी।
अगले चरण में रोजगार शुरू होने के छह महीने बाद स्थिति का आकलन किया जाएगा और आवश्यक होने पर चयनित महिला लाभार्थी को दो लाख रूपए तक की अतिरिक्त सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
योजना के तहत महिला उद्यमियों के उत्पादों की बिक्री के लिए गांव और कस्बों में स्थानीय बाजार या हाट बाजार विकसित किए जाएंगे।