त्योहारों में रेल यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने त्यौहार विशेष रेलगाड़ियाँ चलाने की आज घोषणा की है। इसके अंतर्गत चार विशेष रेलगाडियां चलाई जाएंगी।
इनमें दिल्ली जंक्शन से कोलकाता आने-जाने वाली ट्रेन संख्या-0 4 0 5 0 और 0 4 0 4 9 -आरक्षित सुपरफास्ट त्यौहार विशेष एक्सप्रेस ट्रेन, दिल्ली जंक्शन से लखनऊ आने-जाने वाली ट्रेन संख्या 0 4 2 4 3 और 0 4 2 4 4 आरक्षित त्यौहार स्पेशल एक्सप्रेस, दिल्ली जंक्शन से वाराणसी आने-जाने वाली ट्रेन संख्या 0 4 2 0 9 और 0 4 2 1 0 आरक्षित त्यौहार विशेष एक्सप्रेस तथा दिल्ली से छपरा एकतरफा जाने वाली ट्रेन संख्या 0 5 0 1 2 विशेष अनारक्षित त्यौहार रेल शामिल है।