दिल्ली की महापौर डॉ. शैली ओबराय ने बताया है कि राजधानी के प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए निगम द्वारा 370 से अधिक सर्विलेंस टीमें बनाई गई हैं, जो दिन-रात शहर के प्रदूषण पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि दिन और रात की पालियों में लगभग 1300 अधिकारी काम कर रहे हैं। डॉ. ओबराय ने बताया कि निगम के अधिकार क्षेत्र में कुल 15 हजार 500 किलोमीटर सड़कें आती हैं, जिनकी स्वचालित मशीनों और मैनुअल तरीके से सफाई की जा रही है। इसके अतिरिक्त 195 वॉटर स्प्रिंकलर और जैटिंग मशीनों को भी तैनात किया गया है। वहीं, प्रदूषण के चिन्हित स्थलों पर 30 एंटी स्मॉक गन तैनात की गई हैं।
Site Admin | अक्टूबर 25, 2024 8:35 अपराह्न
दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए निगम ने बनाई 370 से अधिक सर्विलेंस टीमें: महापौर डॉ. शैली ओबराय
