दिसम्बर 24, 2025 8:33 पूर्वाह्न

printer

बैंकिंग प्रणाली में नकदी की कमी दूर करने के लिए रिर्जव बैंक ने 3 लाख करोड़ रुपये की नकदी डालने की घोषणा की

रिज़र्व बैंक ने बैंकिंग प्रणाली में नकदी की कमी को दूर करने के लिए नए उपायों की घोषणा की है। आरबीआई ने आगामी हफ्तों में खुले बाजार परिचालन-ओ.एम.ओ. और विदेशी मुद्रा स्वैप के माध्यम से लगभग 3 लाख करोड़ रुपये उपलब्ध कराने की योजना तैयार की है। इसके तहत रिज़र्व बैंक ओ.एम.ओ. के माध्यम से दो लाख करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी प्रतिभूति खरीदेगा।

इसके अलावा, रिज़र्व बैंक 10 अरब डॉलर की डॉलर या रूपए में खरीद-बिक्री स्वैप करेगा। इससे बैंकिंग प्रणाली में नकदी बढ़ेगी। रिज़र्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने हाल की एक बैठक में, आश्वासन दिया था कि वित्तीय व्यवस्था में पर्याप्त नकदी सुनिश्चित की जाएगी। दिसंबर महीने में अब तक, रिज़र्व बैंक बॉन्ड खरीद और विदेशी मुद्रा लेन-देन के माध्यम से लगभग एक लाख 45 हजार करोड़ रुपये की नकदी उपलब्ध करा चुका है।