तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसदों ने आज जाली मतदाता फोटो पहचान-पत्र नंबर के मुद्दे पर राज्यसभा से वॉकआउट किया। सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्षी सदस्यों द्वारा अलग-अलग मुद्दों पर दिए गए स्थगन नोटिस को खारिज कर दिया। इसके विरोध में टीएमसी सांसद डोला सेन ने कहा कि उनकी पार्टी ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए कई बार नोटिस दिए हैं, लेकिन उन्हें अस्वीकार कर दिया गया है। बाद में टीएमसी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
शून्यकाल के दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनगणना में देरी का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जनगणना और जाति जनगणना दोनों पर चुप है। इसे महत्वपूर्ण बताते हुए श्री खड़गे ने कहा कि कई जन कल्याणकारी योजनाएं जनगणना के आंकड़ों से जुड़ी हैं।