केरल में आज कालीकट, कन्नूर और पलक्कड़ में तिरंगा यात्राएँ आयोजित की गईं। यह तिरंगा यात्रा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सशस्त्र बलों की आतंकवाद के खिलाफ सफल कार्रवाई के लिए उनके सम्मान में आयोजित की गई।
यह तिरंगा यात्रा कालीकट में मननचिरा से न्यू बस स्टैंड तक आयोजित की गई।
वहीं, पलक्कड़ में यह यात्रा कोट्टा मैदान में युद्ध स्मारक से शुरू हुई और स्टेडियम बस स्टैंड पर समाप्त हुई।
उधर, कन्नूर में यात्रा प्रभात जंक्शन से शुरू होकर युद्ध स्मारक पर समाप्त हुई। इस यात्रा में पूर्व सैनिकों ने भाग लिया और युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।