ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता ने पूरे राष्ट्र को गौरवान्वित किया है। इस ऑपरेशन के दौरान सेना की वीरता और रणनीति प्रत्येक नागरिक के लिए प्रेरणा स्रोत बन गयी है। हमारे जम्मू संवाददाता ने बताया कि इस उल्लेखनीय उपलब्धि के प्रति सम्मान में आज शाम जम्मू में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। सेनाओं के प्रति समर्थन और सराहना व्यक्त करने के लिए जम्मू-कश्मीर भाजपा महासचिव अशोक कौल ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में तिरंगा रैली में शामिल होने की अपील की है।
यह यात्रा भारतीय सेना के प्रति लोगों के गहरे सम्मान और अटूट समर्थन का प्रतीक है। सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए जम्मू-कश्मीर में 25 मई तक जिला, मंडल, वार्ड स्तरों पर भी ‘तिरंगा यात्राएं’ आयोजित की जाएँगी।