तिहार नेपाल का दशईं के बाद दूसरा सबसे बड़ा उत्सव है। यह उत्सव पांच दिनों तक मनाया जाता है। तिहार से पहले नेपाली लोग अपने घर की सफाई करते है। इस दौरान वे अपने घर को सजाते हैं और पारंपरिक भोजन तैयार करते हैं। इस त्योहार पर नए गहने और बर्तन खरीदने का चलन भी है।
लोग तिहार के दिन नए कपड़े पहनते हैं और एक दूसरे को उपहार और मिठाइयां भेंट करते हैं।