मौसम विभाग ने कल पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश या बर्फबारी की संभावना है।
विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान कोंकण, गोवा, सौराष्ट्र और कच्छ में गर्म हवा चलने का अनुमान लगाया है। विभाग ने गुजरात, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर गर्म और आर्द्र का भी अनुमान लगाया है।