मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 30, 2024 8:34 अपराह्न

printer

बांग्‍लादेश के चिटगांव पहाडी-क्षेत्र के खगराचारी जिले में यूपीडीएफ के तीन सदस्‍यों की गोली मारकर हत्‍या

बांग्‍लादेश के चिटगांव पहाडी-क्षेत्र के खगराचारी जिले में यूनाईटेड पीपुल्‍स डेमोक्रेटिक फ्रंट-यूपीडीएफ के तीन सदस्‍यों की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। एक वक्‍तव्‍य में यूपीडीएफ ने बताया कि कुछ असमाजिक लोगों के समूह ने आज सुबह करीब दस बजे तीन कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्‍या कर दी। यूपीडीएफ चिटगांव का एक क्षेत्रीय राजनीतिक दल है जिसमें अधिकतर लोग चकमा भाषी हैं।

 

    इस बीच यूपीडीएफ ने कल चिटगांव में सुबह से शाम तक हड़ताल की घोषणा की है।

 

    यूपीडीएफ चिटगांव पहाड़ी क्षेत्र में शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीकों से पूर्ण स्‍वायत्तता की मांग कर रहा है। हालांकि इसके कई सदस्‍य हथियार रखते हैं और उग्रवादी बौद्ध भिक्षुक का व्‍यवहार करते है।