मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आज तीन आतंकवादी मारे गये

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आज तीन आतंकवादी मारे गये। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सुरक्षा बलों की सहायता से पुलिस ने सिनू पंचायत के गांव में एक तलाशी अभियान चलाया था। वहां मिट्टी के कच्चे मकान में छिपे आतंकवादियों ने बाहर आकर तलाशी दलों पर गोलीबारी शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया।

 

आज दोपहर बाद दो और आतंकवादियों को भी मार गिराया गया। मारे गए तीनों आतंकवादियों के शव बरामद किये गये हैं। उनके पास से अमरीका में निर्मित दो एम-4 राइफल और एक कलाश्निकोव सहित कुछ हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। जम्मू के अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक सहित कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। ब्‍यौरे की प्रतीक्षा है।