कश्मीर घाटी में आज सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन आतंकवादी मारे गए। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वी. के. बिर्दी ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि दोनों इलाकों में आतंकवादियों की मौजूदगी का सुराग मिलने के बाद सुरक्षा बलों के एक संयुक्त दल ने घेरा डाल दिया और तलाशी अभियान चलाया। बाद में ये अभियान गोलीबारी में बदल गए जिनमें तीन आतंकवादी मारे गए।
श्री बिर्दी ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक की शिनाख्त आतंकवादी संगठन लश्कर के शीर्ष कमांडर उस्मान उर्फ छोटा वहीद के रूप में हुई है। वह पाकिस्तान का रहने वाला है।
वह श्रीनगर के खानयार इलाके में मुठभेड़ के दौरान मारा गया। मारा गया आतंकवादी लंबे समय से सक्रिय था और कश्मीर घाटी में कई आतंकवादी घटनाओं में शामिल रहा।
अभियान के दौरान चार जवान भी घायल हो गए। इनमें से दो जम्मू-कश्मीर पुलिस और दो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
श्री बिर्दी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में लारनू कुकरनाग क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।
इस बीच उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा के पनार क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने संदिग्ध गतिविधियां देखी। सुरक्षा बलों के ललकारने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और घने जंगलों में भाग गए। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान प्रारंभ कर दिया है।