केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में उच्चस्तरीय समिति ने छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए लगभग 726 करोड़ रुपये की तीन परियोजनाओं को स्वीकृति दी है। राज्यों में अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण के तहत ये परियोजनाएं मंजूर की गई हैं।
गृह मंत्रालय के बयान के अनुसार इनमें छत्तीसगढ़ के लिए लगभग 148 करोड़, ओडिशा के लिए 201 करोड़ और पश्चिम बंगाल के लिए लगभग 377 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं।
सरकार ने इस पहल के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन निधि के तहत कुल पांच हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। अब तक 15 राज्यों के दो हजार 542 करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। गृह मंत्रालय ने देश में प्रभावी आपदा प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए अनेक प्रयास किए है।