मेक्सिको सिटी के इज़्टापलापा ज़िले के राजमार्ग पर एक गैस टैंकर ट्रक में विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत हो गई और 67 लोग घायल हो गए। कम से कम 19 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। विस्फोट के कारण पूरे इलाके में आग लग गई जिससे व्यापक क्षति हुई और वाहन जल गए।
मेक्सिको सिटी की सरकार प्रमुख क्लारा ब्रुगाडा ने विस्फोट को आपात स्थिति बताते हुए कहा कि घटना की जाँच की जा रही हैं। शहर की सरकार ने कहा कि अगली सूचना तक सड़क मार्ग बंद रहेगा।