हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज कहा कि राज्य में 28 फरवरी तक तीन नए आपराधिक कानून पूरी तरह से लागू हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने मधुबन पुलिस अकादमी, करनाल में नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन के संबंध में पुलिस उपायुक्तों और अधीक्षकों के साथ बैठक की।
श्री सैनी ने कहा कि नए आपराधिक कानूनों को लागू करने के लिए मूलभूत परिवर्तन करने होंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए करीब चार सौ 45 अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था लागू की जाएगी।