नई दिल्ली के लाल किलेकल से गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 25 नवंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में कीर्तन दरबार लगाए जाएंगे साथ ही लाइट और साउंड शो का प्रबंध भी किया जाएगा। इसके अलावा गुरु तेग बहादुर के जीवन और शहादत को दर्शाने के लिए एक संग्रहालय भी स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि लाल किले का यह परिसर गुरु तेग बहादुर के बलिदान का साक्षी।
इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने भी 25 तारीख तक लाल किले के पास ट्रैफिक को आसानी से चलाने के लिए बड़े इंतज़ाम किए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस परामर्श के मुताबिक, दिल्ली गेट और छत्ता रेल चौक से नेताजी सुभाष मार्ग की ओर जाने वाली बसों और कमर्शियल गाड़ियों को रिंग रोड पर डायवर्ट किया जा सकता है। पुलिस ने बताया कि नेताजी सुभाष मार्ग और निषाद राज मार्ग पर भी पूरी पाबंदियां लगाई जा सकती हैं। इसके अलावा यात्रियों को परेड ग्राउंड पार्किंग, लाल किले पर ASI पार्किंग, दंगल मैदान पार्किंग, ओमेक्स मॉल पार्किंग और चर्च मिशन रोड पार्किंग जैसी तय पार्किंग जगहों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।