मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 29, 2024 6:48 अपराह्न

printer

नई दिल्ली के भारत मंडपम में अगले महीने की 6 तारीख को तीन दिवसीय अष्टलक्ष्मी महोत्सव 2024 का आयोजन

नई दिल्ली के भारत मंडपम में अगले महीने की 6 तारीख को तीन दिवसीय अष्टलक्ष्मी महोत्सव 2024 का आयोजन होने जा रहा है। इस महोत्सव का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस महोत्सव में पूर्वोत्तर के सभी आठ राज्य – अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा और सिक्किम कीसांस्कृतिक, प्राकृतिक और कारीगरी संपदा का प्रदर्शन किया जाएगा। आज नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह आयोजन पूर्वोत्तर भारत और देश के बाकी हिस्सों के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक अंतरको दूर करेगा। हमारे संवाददाता अमन यादव ने बताया कि अष्टलक्ष्मी महोत्सव दुनिया के लिए पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों के जीवन, संस्कृति और विरासत को देखने का एक अवसर होगा।