मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 17, 2024 8:32 अपराह्न | Vaishnav-DD interview 100 days

printer

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन करोड़ मकान उपलब्ध कराए जाएँगेंः अश्विनी वैष्णव

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज कहा कि पिछले 100 दिनों में केन्‍द्र सरकार द्वारा कई बड़े फैसले लिए गए हैं, जो समाज के हर वर्ग में सकारात्मक बदलाव लाएंगे।

 

आज शाम दूरदर्शन के साथ एक साक्षात्कार में श्री वैष्‍णव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन करोड़ मकान उपलब्ध कराए जाएंगे और 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति वर्ष पांच लाख रुपये का मुफ्त इलाज मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि रोजगार सृजन की सुविधा के लिए रोजगार से जुड़ी पहल योजना शुरू की गई है।

 

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों से गरीबों, मध्यम वर्ग, किसानों और युवाओं के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। लखपति दीदी योजना ने ग्रामीण महिलाओं को बड़े पैमाने पर सशक्त बनाया है। उन्होंने कहा कि देश में पिछले दस वर्षों में तेजी से विकास हुआ है।

 

    श्री वैष्णव ने कहा कि पिछले दस वर्षों में रेलवे में भी अभूतपूर्व बदलाव हुए हैं।