कर्बला की लड़ाई में शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों को श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों लोग आज लद्दाख के करगिल में एकत्र हुए। शहर में इस मौके पर कई शोक जुलूस निकाले गए जिनका समापन इंकलाब मंजिल और हुसैनी पार्क करगिल में ज़ियारत-ए-अरबीन के साथ हुआ।