मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 15, 2024 6:12 अपराह्न | मुंबई-एमआईएफएफ

printer

इस वर्ष के लिए प्रतिष्ठित, वी. शांताराम, लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, प्रसिद्ध वन्यजीव फिल्म निर्माता सुब्बैया नल्लामुथु को

सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने आज मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-एम आई एफ एफ-2024 में कहा कि इस वर्ष के लिए प्रतिष्ठित, वी. शांताराम, लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, प्रसिद्ध वन्यजीव फिल्म निर्माता सुब्बैया नल्लामुथु को दिया जाएगा। उन्‍होंने सबसे लंबे समय तक चलने वाली वन्यजीव श्रृंखला “लिविंग ऑन द एज” पर काम किया है।

 

आकाशवाणी संवाददाता से बातचीत में श्री मुरुगन ने कहा कि इस वर्ष पहली बार डॉक्यूमेंट्री फिल्म बाजार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे फिल्म निर्माताओं को अपनी परियोजनाओं के लिए खरीदार, प्रायोजक और सहयोगी ढूंढने में मदद मिलेगी।

श्री मुरुगन ने एम आई एफ एफ नेशनल ज्योग्राफिक की डॉक्यूमेंट्री, ‘बिली एंड मौली: एन ओटर लव स्टोरी’ की ओपनिंग फिल्म में भी भाग लिया।