केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज कहा कि भारतीय रेलवे इस साल 2 हजार 500 जनरल कोच का निर्माण करेगी और इसके बाद 10 हजार और जनरल कोच का निर्माण किया जाएगा। भारतीय रेलवे के गति शक्ति विश्वविद्यालय और अग्रणी वाणिज्यिक विमान निर्माता एयरबस के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के अवसर पर बोलते हुए, श्री वैष्णव ने कहा कि सरकार का मुख्य ध्यान आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और मध्यम वर्ग की जरूरतों पूरा करना है।
उन्होंने कहा कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी, वे भी इसी उद्देश्य के अनुरूप थीं। श्री वैष्णव ने यह भी बताया कि रेलवे इस गर्मी के मौसम में भारी मांग को पूरा करने के लिए लगभग 10 हजार विशेष ट्रेनें भी चला रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि 50 और अमृत भारत ट्रेनों का निर्माण पहले ही शुरू हो चुका है और ‘कवच’ का रोल आउट भी तेजी से किया जा रहा है।