मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 9, 2025 5:40 अपराह्न

printer

गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर इस वर्ष लगभग दस हज़ार विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया

गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर इस वर्ष लगभग दस हज़ार विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। इनमें सरपंच, आपदा राहत कार्यकर्ता, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जल योद्धा, हथकरघा और हस्तशिल्प कारीगर, मन की बात प्रतिभागी, माई भारत स्वयं सेवक, पूर्वोत्तर राज्यों के अतिथि और सर्वश्रेष्ठ स्टार्ट-अप शामिल हैं।

 

रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि आमंत्रित अतिथियों में से कुछ स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से रोजगार सृजन सुनिश्चित करने के लिए अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं।

 

    पैरा-ओलंपिक दल के सदस्य, शतरंज ओलंपियाड पदक विजेता, ब्रिज वर्ल्ड गेम्स रजत पदक विजेता और स्नूकर विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक विजेताओं को भी विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

 

ये अतिथि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, प्रधानमंत्री संग्रहालय और दिल्ली के अन्य प्रमुख स्थानों का दौरा करेंगे।