सरकार ने बताया है कि इस साल देश में 35 करोड़ 70 लाख टन खाद्यान का उत्पादन हुआ है जो पिछले साल से सात दशमलव छह-पांच प्रतिशत अधिक है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों की कड़ी मेहनत और केंद्र सरकार की नीतियों के कारण यह संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि देश में 2024-25 में अब तक का सर्वाधिक फसल उत्पादन रिकॉर्ड किया गया है। केंद्रीय मंत्री चौहान ने बताया कि 2014-15 की तुलना में खाद्यान उत्पादन 42 प्रतिशत बढ़ गया है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि महाराष्ट्र, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में प्राकतिक आपदाओं से फसलों को नुकसान पहुंचा है। श्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने प्रभावित राज्यों की स्थिति का जायजा लेने के लिए दौरा किया था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आपदा प्रबंधन के लिए राज्य सरकारों को सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध करा रही है।
केंद्रीय मंत्री चौहान ने बताया कि राज्य आपदा मोचन कोष-एसडीआरएफ के अंतर्गत सभी राज्यों को राशि उपलब्ध कराई जा रही है जिससे वे तुरंत सहायता प्रदान कर सकें। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ के अंतर्गत 2021-22 से 2025-26 के लिए एक लाख 28 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि आवंटित की गई है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 2004 और 2014 के बीच एसडीआरएफ का बजट केवल 38 हजार करोड़ रुपये था, जिसे मोदी सरकार ने बढ़ाकर एक लाख 24 हजार करोड़ रुपये कर दिया है।