दिसम्बर 9, 2024 4:01 अपराह्न

printer

यही समय है, जब युवाओं को राजनीति में शामिल होना चाहिएः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यही समय है, जब युवाओं को राजनीति में शामिल होना चाहिए और 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए, राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए।

 

    अहमदाबाद में रामकृष्ण मठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें अपने युवाओं को राजनीति सहित अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र में नेतृत्व करने के लिए तैयार करना होगा। श्री मोदी ने मानव जाति की भलाई के लिए, आध्यात्मिकता और स्थिरता के बीच सही संतुलन पर जोर दिया।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने देश में सामाजिक उत्थान में संतों के योगदान को याद किया और भारत के विकास में रामकृष्ण मिशन के योगदान की सराहना की।

 

    श्री मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है और युवाओं की इसमें बड़ी भूमिका है।

 

    प्रधानमंत्री मोदी ने रामकृष्ण मिशन के साथ जुड़ी स्‍मृतियों को भी साझा किया और गुजरात भूकंप सहित अन्य आपदाओं को कम करने में रामकृष्ण मिशन के योगदान की सराहना की। उन्होंने स्वामी विवेकानन्द को अध्यात्म के साथ-साथ आधुनिक विज्ञान का प्रबल पक्षधर बताया।