जनवरी 3, 2025 7:52 अपराह्न

printer

गजा में हुए इस्ररायली हमलों में तीस लोगों की मृत्‍यु

गजा में पिछली रात और आज सुबह हुए इस्ररायली हमलों में तीस लोगों की मृत्‍यु हो गई। अल अक्‍सा अस्‍पताल के अनुसार केन्‍द्रीय गजा में कई स्‍थानों पर हुए हमलों में एक दर्जन से ज्‍यादा महिलाओं और बच्‍चों की मृत्‍यु हुई है। इससे पहले कल हुए हमलों में भी कई लोगों की मौत हुई थी। पिछले 24 घंटों में गजा में 56 लोगों की मौत हुई है।