मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 28, 2024 11:35 पूर्वाह्न

printer

ग्वालियर में हुआ तीसरे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्घाटन

मध्य प्रदेश के संभागीय मुख्यालयों पर शुरू हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की श्रृंखला में आज ग्वालियर में तीसरा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव हो रहा है। ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में होने वाली इस कॉन्क्लेव के लिए सिटी ऑफ म्यूजिक ग्वालियर पूरी तरह से तैयार है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में सुबह 10:15 बजे दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में कॉन्क्लेव का उदघाटन सत्र आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ग्वालियर-चंबल अंचल की 10 औद्योगिक इकाईयों सहित प्रदेश की 22 इकाईयों का वर्चुअल भूमिपूजन और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि रीजनल कॉन्क्लेव प्रदेश में निरंतर होंगे।

 

ग्वालियर कॉन्क्लेव में जाने माने उद्योगपतियों के अलावा आधा दर्जन देशों के ट्रेड कमिश्नर एवं औद्योगिक प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर तथा राज्य सरकार के मंत्री भी कॉन्क्लेव में शामिल हुए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला