जम्मू कश्मीर में फिटनेस और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए जम्मू के मौलाना आज़ाद स्टेडियम में 15 नवंबर को तीसरी मिडनाइट मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह मैराथन दौड़ केंद्र शासित प्रदेश के सबसे रोमांचक और लोकप्रिय खेल आयोजनों में से एक बनकर उभरा है, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग और क्षेत्रों के लोग शामिल होते हैं।
इस मैराथन में आधिकारिक पोस्टर पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके या इंस्टाग्राम हैंडल एटदीरेट-जम्मू-मिडनाइट-मैराथन-ऑफिशियल – के माध्यम से इस आयोजन के लिए पंजीकरण किया जा सकता है। इस बीच, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, तथा युवा कार्य और खेल मंत्री, सतीश शर्मा ने कल मिडनाइट मैराथन की आधिकारिक जर्सी जारी करते हुए, युवा पीढ़ी से फिटनेस, सहनशक्ति और एकजुटता का उत्सव मनाने के लिए इस मैराथन में भाग लेने की अपील की।