अंतर्राष्ट्रीय पर्पल फेस्टिवल का तीसरा संस्करण आज पणजी और गोवा में शुरू हुआ। दिव्यांगजनों के सम्मान में आयोजित भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय और समावेशी उत्सव के रूप में इस कार्यक्रम का उद्देश्य सशक्तिकरण, सुगम्यता और सामाजिक एकीकरण पर प्रकाश डालना है।
उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने समावेशी विकास के लिए समर्पित अंतर्राष्ट्रीय मानकों के उत्सव के आयोजन के लिए गोवा सरकार को बधाई दी। उन्होंने दिव्यांगजनों को राष्ट्रीय विकास की मुख्यधारा में शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, श्री वीरेंद्र कुमार, डॉ. रामदास और श्रीपद नाइक सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।