मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 21, 2024 10:06 अपराह्न

printer

पुलिस बल में 78 हजार रिक्त पदों पर बहाली होगी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1239 नव नियुक्त दारोगा को नियुक्ति पत्र प्रदान किये । इस अवसर पर पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के साथ साथ पहली बार ट्रांसजेडरों अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति प्रदान किया गया।
पटना में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनके प्रयासों से राज्य पुलिस बल की संख्या बढ रही है। उन्होंने कहा कि 2005 में 42 हजार पुलिस कर्मी थे जो अब बढकर एक लाख 10 हजार से अधिक हो गयी है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस बल की नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने से पुलिस बल के स्वरुप में काफी बदलाव आया है । श्री कुमार ने पुलिस महानिदेशक को छह महीने के भीतर और 78 हजार पदों पर बहाली के लिए तेजी से काम करने का निर्देश दिया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला