दिसम्बर 8, 2025 6:33 पूर्वाह्न | #Nationalsong #VandeMataram #LokSabha #PrimeMinisterNarendraModi

printer

राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ पर आज लोकसभा में होगी विशेष चर्चा, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी करेंगे चर्चा की शुरुआत

राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर आज लोकसभा में विशेष चर्चा शुरू होगी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी लोकसभा में इस चर्चा की शुरुआत करेंगे। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पूरे दिन की चर्चा दोपहर 12 बजे शुरू होगी। उन्होंने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 8 दिसंबर को वंदे मातरम पर चर्चा और 9 दिसंबर को चुनाव सुधारों पर बहस होगी।