मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

फ़रवरी 25, 2025 7:26 अपराह्न

printer

घरेलू शेयर बाजारों में आज मिलाजुला रूख रहा

घरेलू शेयर बाजारों में आज मिलाजुला रूख रहा और कारोबार एक दायरे के अंदर सिमटा रहा। 30 शेयरों पर आधारित बम्बई शेयर बाजार के सेंसेक्स में पांच दिन की गिरावट के बाद 148 अंक यानि शून्य दशमलव दो प्रतिशत की तेजी दिखाई दी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगभग स्थिर रहा और सिर्फ छह अंको की मामूली गिरावट के साथ 22 हजार 547 अंको पर आ गया।

 

    अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में आज एक डॉलर की तुलना में रूपया 50 पैसे कमजोर होकर 87 रुपए 20 पैसे पर बंद हुआ।

 

    सर्राफा बाजार में सोना बढत के साथ 86 हजार 460 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर दर्ज हुआ। चांदी भी 95 हजार तीस रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर दर्ज हुई।

 

    और, अंतर्राष्‍ट्रीय बाजारों में कच्‍चे तेल के मूल्‍यों में मामूली बढ़त दर्ज की गई, ब्रेट क्रूड 74 डॉलर 55 सेंट प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।