मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 23, 2025 7:49 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश में श्रावण शिवरात्रि में दिखा श्रद्धालुओं में जमकर उत्साह

प्रदेशभर में श्रावण शिवरात्रि आज पूरे उत्साह के साथ मनाई जा रही है। सभी शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और कांवड़ यात्री महादेव की पूजा-अर्चना औऱ जलाभिषेक करने पहुँच रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आज गोरखपुर के प्राचीन मानसरोवर मंदिर में रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ से प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।

 

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सावन शिवरात्रि के पावन अवसर पर कानपुर के आनंदेश्वर मंदिर पहुंचकर दर्शन और पूजन किया और सभी के कल्याण की कामना की। वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम,मारकंडेय महादेव मंदिर, महामृत्युंजय मंदिर सहित विभिन्न शिवालय भोलेनाथ के जयकारों से गूंज रहे हैं। इस दौरान हेलीकाप्टर से हुई पुष्प वर्षा से भक्त काफी उत्साहित नज़र आए।    

 

उधर, हापुड़ के प्राचीन गढ़मुक्तेशवर मंदिर में भी सुबह से ही हरिद्वार से गंगाजल लेकर पहुंच रहे शिव भक्तों जल चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं। श्रावण शिवरात्रि पर हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर, कल्याणेश्वर महादेव और भूतेश्वरलाल मंदिर समेत सभी शिवालयों में दूरदराज़ से आए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालु गंगा स्नान कर पवित्र जल से भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं।

 

गोमुख और हरिद्वार से गंगा जल लेकर बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री भी दर्शन पूजन कर जल चढ़ा रहे हैं। सुबह से हो रही बारिश के बावजूद भक्तों में भरपूर जोश बना हुआ है। हर हर महादेव और बोल बम के जयकारों से भक्तिमय हो गया है। प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के सम्पूर्ण प्रबंध किए हैं। कई स्थानों पर भंडारे, जल सेवा और प्राथमिक उपचार शिविर भी लगाए गए हैं।