जून 15, 2024 7:28 अपराह्न | शेयर मार्केट

printer

भारतीय शेयर बाजारों में इस सप्‍ताह लगातार दूसरी बार उछाल का दौर रहा

     भारतीय शेयर बाजारों में इस सप्‍ताह लगातार दूसरी बार उछाल का दौर रहा। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज ने नई ऊचाइयां छूईं। सेंसेक्‍स 181 अंक बढा और 76 हजार 992 पर रहा, जबकि निफ्टी 66 अंक की बढत के साथ 23 हजार 465 पर पहुंच गया।

 

    बी. एस. ई. स्‍मॉल कैप सूचकांक में पांच प्रतिशत की बढत रही और इसने भी 51 हजार 259 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर आसन जमा लिया। बी. एस. ई. मिडकैप सूचकांक भी चार दशमलव चार प्रतिशत की बढत के साथ 46 हजार 88 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया।

 

    इस सप्‍ताह अल्‍ट्राटेक सीमेंट, लार्सन टूब्रो, एच डी एफ सी बैंक और पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन के शेयरों में सबसे ज्‍यादा बढत रही। दूसरी तरफ हिन्‍दुस्‍तान यूनिलीवर, टीसीएस और इन्‍फोसिस के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट रही।