नवम्बर 2, 2024 8:19 अपराह्न

printer

पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष प्रदूषण में कुछ नियंत्रणः भूपेन्‍द्र सिंह

हरियाणा के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुख्‍य पर्यावरण इंजीनियर भूपेन्‍द्र सिंह गंगवा ने कहा है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष प्रदूषण में कुछ नियंत्रण है। इस दिवाली में सोनीपत का वायु गुणात्‍मक सूचकांक बहुत खराब रहा है।

 

अम्‍बाला, बहादुरगढ, भिवानी, चरखी दादरी, फरीदाबाद, जिंद, करनाल, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद, गुरूग्राम, हिसार, मानेसर, सिरसा और यमुना नगर में गुणात्‍मक प्रदूषण सूचकांक कुछ कम खराब रहा जबकि राज्‍य के अन्‍य क्षेत्रों में वायु गुणात्‍मक सूचकांक औसत रहा।