राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ है लेकिन यह अब भी खराब श्रेणी में है। आज शाम 7 बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 284 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शहर के कुछ हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से भी ऊपर रहा।
शादीपुर में 343, नेहरू नगर में 325, आनंद विहार में 310, जहांगीरपुरी में 304 और द्वारिका सेक्टर-8 में वायु गुणवत्ता सूचकांक 302 पर था।
मौसम विभाग ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अगले दो दिन तक रात और सुबह के समय स्मॉग और हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया है।