मई 23, 2025 6:08 अपराह्न

printer

बांग्लादेश में चुनाव-कार्यक्रम का कोई संकेत नहींः बीएनपी-नेता जैनुल आबेदीन फारुक

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नेता जैनुल आबेदीन फारुक ने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर यूनुस से आग्रह किया है कि वे दो सलाहकारों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को सलाहकार परिषद से इस्तीफा देने के लिए तत्काल पत्र जारी करें। एक प्रमुख स्थानीय समाचार पत्र डेली स्टार के अनुसार उन्‍होंने सलाहकारों पर आरोप लगाया है कि देश में चुनाव कार्यक्रम का कोई संकेत नहीं है और चुनाव में देरी हो रही है।

 

उन्‍होंने आज सुबह ढाका के जटिया प्रेस क्लब के सामने एक विरोध रैली में कहा कि हमारी पार्टी यह कहने के लिए मजबूर हुई है कि तीनों सलाहकारों को इस्तीफा देना चाहिए। फारुक ने कहा कि चुनाव रोडमैप की अनुपस्थिति ने सार्वजनिक संदेह और राजनीतिक अस्थिरता को बढ़ावा दिया है।

 

उन्होंने जोर देकर कहा कि बीएनपी इस अस्थिरता की जिम्मेदारी नहीं लेगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में अशांति का माहौल बढ़ता जा रहा है।