नवम्बर 18, 2024 8:05 अपराह्न

printer

हरियाणा में डीएपी खाद की कोई कमी नहींः मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि प्रदेश में डी ए पी खाद की कोई कमी नहीं है। मुख्यमंत्री ने आज चंडीगढ़ में विधानसभा सत्र में डी ए पी के संबंध में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर कहा कि राज्य में डीएपी का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के पास इस संबंध में आंकड़े हैं कि प्रदेश में किस प्राथमिक कृषि ऋण समिति यानी पैक्स पर कितनी खाद उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि नवंबर के लिए एक लाख 10 हजार 200 मीट्रिक टन डी ए पी आवंटित की गई है।

 

    मुख्यमंत्री ने दोहराया कि प्रदेश में डी ए पी की कमी केवल अफवाह है और इनके जरिए किसानों को बहकाया जा रहा है।